Site icon News Ganj

पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश?

akhilesh

akhilesh

लखनऊ। पुलवामा में हो रहे लगातार आतंकी हमले को लेकर आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा, ”कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हो रहे हमलों को लेकर पाकिस्तान को सबक सिखाने पर पूरे देश की जनता, सारी पार्टियां, सब लोग सरकार के साथ हैं ।

ये भी पढ़ें :-बिहार में बोले पीएम,”जो आग आपके दिल में, वही मेरे दिल में दहक रही है” 

आपको बता दें उन्होंने आगे ये भी कहा, ”आज सुबह ही जानकारी मिली की मेजर और जवान शहीद हो रहे हैं, इंटेलीजेंस फेल कैसे है, इसका ज़िम्मेदार कौन है? घुसपैठ का जिम्मेदार कौन है?  उन्होंने कहा कि सरकार सारा काम छोड़कर पहले सीमा दुरुस्त करें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार करीब पांच साल से चल रही है. इतने दिन चलने के बाद भी इंटेलिजेंस को सक्षम क्यों नहीं बना पाई।

ये भी पढ़ें :-कपिल शर्मा के शो के बाद अब सिद्धू को पार्टी से निकालने की मांग- बीजेपी महासचिव- अकाली दल 

जानकारी के मुताबिक अखिलेश ने एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ” आखिर कब तक शोक की अवधि बढ़ती रहेगी? हर दिन हमें अपने जवानों के शहीद होने की खबर मिलती है. क्यों सरकार इंतजार कर रही है, आखिर क्यों दर्शक बनी हुई है।उन्होंने कहा कि हर दिन हमें अपने जवानों के शहीद होने की खबर मिलती है, जबकि भाजपा नेता मुस्कुराते हुए उनके अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं।

Exit mobile version