Site icon News Ganj

सपा-बसपा गठबंधन के बाद अखिलेश की RLD नेता से मुलाकात

लखनऊ मायावती और अखिलेश यादव की 12 जनवरी को हुई संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में सपा-बसपा के बीच गठबंधन का ऐलान किया गया था। इसमें राष्ट्रीय लोकदल या अन्य दलों के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया था साथ ही ये भी एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा था कि रालोद की सीटों के बारे में अलग से बता दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :-मायावती के जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे सपा अध्यक्ष 

वहीँ आपको बता दें सपा और बसपा के गठबंधन के बाद अब बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. दरअसल गठबंधन के तहत सपा और बसपा 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. अन्य सहयोगियों के लिए गठबंधन में महज दो सीटें ही छोड़ी गई हैं।

ये भी पढ़ें :-सपा-बसपा गठबंधन पर अखिलेश यादव ने बोली ये बात 

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है आरएलडी सम्मानजनक तौर पर अब गठबंधन में 4 सीटें चाहती है,  जिसमें मुजफ्फरनगर , बागपत और मथुरा. इन तीन सीटों के अलावा कैराना और अमरोहा में से एक सीट कोई भी हो सकती है। हालांकि गठबंधन ने 2 सीटें आरएलडी के लिए छोड़ रखी हैं, इसके अलावा अखिलेश यादव अपने कोटे से उन्हें एक और सीट ऑफर कर सकते हैं लेकिन 4 सीटों पर बात बनती है या नहीं यह सबसे बड़ा सवाल है।

 

Exit mobile version